Breaking News

शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, राजद नेता हुए घायल



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. दिनदहाड़े गोली मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दी गई है. जबकि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजद नेता को चिकित्सक ने रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि चुनावी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना पसराहा गांव की बुधवार के सुबह की है.

घटना में 45 वर्षीय शिक्षक नृपेन्द्र कुमार सिंह की मौत हो गई है. जबकि गोलीबारी में राजद नेता साकेत सिंह उर्फ गुड्डू भी गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पसराहा निवासी साकेत सिंह गुड्डू अपने साथी कोचिंग टीचर नृपेन्द्र सिंह के साथ पसराहा पंचायत में लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे. इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर नृपेन्द्र सिंह को मौत की नींद सुला दी. जबकि राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू गोली लगने से घायल हो गए. 


घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना सहित अन्य थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को शव सौंप दिया गया है. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र को छोड़ गए हैं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि मामले में जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है, उसमें से एक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!