
खानपान की प्रस्तुति देख दर्शक दीर्घा के लोग हुए लोटपोट
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : होली में अध्यात्म के प्रति समाज को एक नई दिशा परबत्ता प्रखंड के नयागांव के लोग दे रहे है. यह परंपरा 1929 में नयागांव के महंथ श्री ज्योतिंद्र नारायण सिंह,विष्णुदेव प्रसाद सिंह एवं महंथ श्री अद्या प्रसाद सिंह के द्वारा होली में समाज को अध्यात्म से जोड़ने के लिए प्रारंभ किया गया. ‘ग्राम हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन’ फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पूर्णिमा चैत्र प्रतिपदा को नयागांव में हर वर्ष आयोजित होता आ रहा है . सम्मेलन में किसी भी निर्णय को लेने एवं संचालित करने के लिए कमिटी बनी हुई है. आयोजन के दौरान वर्तमान अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, मंत्री सहजानंद सिंह, उप मंत्री सुधीर प्रसाद सिंह, मंच संचालन श्री चंद्र देव प्रसाद सिंह, उप मंच संचालक राजनीति सिंह, कोषाध्यक्ष के तौर पर डॉ विजय सिंह व ब्रजचांद सिंह एवं मंच पुजारी बालमुकुंद चौधरी व सुभाष चौधरी उपस्थित थे.
तीन दिवसीय कार्यक्रम
तीन दिवसीय ‘ग्राम हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन नयागांव सतखुट्टी गोला में 27 मार्च को प्रारंभ हुआ. वहीं श्री हनुमान जी का ध्वजारोहण उपरांत सम्मेलन प्रारंभ हुआ. दिन में मुख्य प्रवचन मानस मयंक, अक्षय जी महाराज, रामबालक दास, संजू भारती, भोला झा भवेश, रामचरित्र सिंह, रूपम भारती के द्वारा प्रवचन दिया. प्रथम दिन रात्रि में फुलवारी लीला संकीर्तन महंथ श्री बच्चन सनगही तथा धनुष यज्ञ लीला संकीर्तन महंत डॉ गोपाल मिश्र के द्वारा प्रस्तुत किया गया. जबकि दूसरे दिन रविवार को संध्या में नगर कीर्तन संरक्षण के द्वारा प्रभु श्रीराम की बारात झांकी निकाली गई. बारात झांकी में दर्जनों घोड़ा, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल आदि वाहन शामिल हुए. बारात भ्रमण सतखुट्टी सिरियाटोला, वीरपुरटोला, पचखुट्टी शिरोमणिटोला होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा. इस दौरान लोगों के द्वारा आरती उतारकर प्रभु श्री राम की बारात का स्वागत किया गया.
वहीं रात्रि में महंथ श्री सहजानंद सिंह के द्वारा जानकी विवाह लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया. इस कड़ी में जब मिथिला से अवध प्रभु श्री राम का विवाह संदेशा लेकर संदेशवाहक पहुंचा तो उनके स्वागत में खानपान की प्रस्तुति देख दर्शक दीर्घा के लोग लोटपोट हो गए. दूसरी तरफ जब बारात जनकपुर पहुंचा तो सीता जी की सखी सहेलियां एवं प्रभु श्रीराम की वार्तालाप का दृश्य देख दर्शक जमकर थिरके.
तीन दिनों तक बही भक्ति की गंगा
कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार की रात्रि में श्री राम कलेवा संकीर्तन महंथ श्री उपेंद्र नारायण सिंह, सहजानंद सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी गई. वहीं संगीत कलाकारों ने एक से बढ़कर भक्ति संगीत प्रस्तुत कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया. आयोजन को तीसरे दिन भी वहां भक्ति की गंगा बहती रही.
93वां सम्मेलन सतखुट्टी में होगा
स्थानीय ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से 93वां सम्मेलन सतखुट्टी में होना सुनिश्चित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान नंदकिशोर सिंह, रामराज सिंह, संजय सिंह, मृदुल सिंह, रासबिहारी सिंह, रामप्रीत सिंह, नीरज कुमार, प्रेमचंद्र सिंह, रंजीत कुमार, अनुज कुमार, आनंद बिहारी, निशांत, प्रशांत आदि लोग विधि व्यवस्था सुचारू रखने में लगे रहे.