
गोगरी : झाड़ी में फेंकी हुई नवजात बच्ची को मिली नई जिन्दगी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिले के गोगरी प्रखंड के जमालपुर बायपास के पास के झाड़ी में एक नवजात बच्ची मिली है.
बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला आशियाना खातून जमालपुर बायपास से घास काटने खेत जा रही थी. इसी दौरान झाड़ी से नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर उसकी कदम उस ओर बढ गया. झाड़ी में उसने नवजात बच्ची को बिलखते हुए देखा और आसपास के लोगों इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने नवजात को उठाकर गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सा प्रभारी एस पी सुमन एवं जीएएनएम पिंकी कुमारी, एएनएम आशा कुमारी ने तुरंत नवजात की चिकित्सा शुरू कर दी.
चिकित्सा प्रभारी एस पी सुमन ने बताया कि नवजात बच्ची का वजन एक किलोग्राम से भी कम है और उसकी बेहतर इलाज की आवश्यकता को देखते हुए महेशखुंट के दादा नर्सिंग होम में डॉ दीपक कुमार के संरक्षण भर्ती करवाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि नवजात बच्ची की इलाज में खर्च होने वाली राशि का भुगतान वे ही करेंगे. बांकी लोगों को दुआ नवजात बच्ची स्वस्थ हो जाए.
उधर झाड़ी में नवजात बच्ची के फेके जाने की चर्चा क्षेत्र में फैल चुकी है और हर कोई ऐसा करने वाले की निंदा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आज भी जन्म के साथ ही बेटा-बेटी में भेदभाव की मानसिकता से लोग बाहर नहीं पाये हैं.