Breaking News

आग लगने से आधा दर्जन घर जले, झुलसने से दो गायों की भी मौत



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के पीपरालतीफ पंचायत के वार्ड नं 9 में आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. आग लगने की सूचना मड़ैया थाना एवं अग्निशमन विभाग को दिया गया. जिसके उपरांत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस दौरान मड़ैया के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन, एएसआई मो इस्माइल एवं पुलिस बल मौके पर बने रहे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल रहे.

ग्रामीणों की यदि मानें तो खाना बनाने के दौरान लकड़ी के चूल्हे से आग की चिंगारी फैल गई. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान गैंस सिलेंडर से रिसाव से आग फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता सीओ अंशु प्रसुन एवं कर्मचारी मोहन कुमार भी मौके पर पहुंचे. 


आगजनी की घटना में दो किसानों की गाय की मौत झुलस कर हो गई है. जबकि आधा दर्जन से अधिक घर के जल जाने की बातें कही जा रही है. बताया जाता है कि आग लगने से घर में रखा समान, अनाज, कपड़ा, फर्निचर, नगदी रसमेत लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना में सुदो चौरसिया की एक दुधारू गाय एवं अनिल चौरसिया का एक गाय की मौत मौके पर ही झुलस कर हो गई है. जबकि एक गाय की हालत गंभीर बनी हुई है.

आगजनी की घटना में पप्पू चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, विरंची चौरसिया, अजीत चौरसिया, सुरेश चौरसिया, अनिल चौरसिया, सुधीर चौरसिया, रोकी चौरसिया एवं विनोद चौरसिया का घर एवं भूसा घर पूरी तरह जल गया है . परबत्ता सीओ अंशु प्रसुन ने कर्मचारी मोहन कुमार से तुरंत क्षति का आकलन कर सभी पीड़ित परिवारों को 9800 रूपए का चेक, पॉली कीट एवं सहायता राशि उपलब्ध कराया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद गयासुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, बैसा पंचायत के पूर्व मुखिया शिव यादव, शंभू यादव, महेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!