लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीनों संकायों में बेटियों के टॉप आने पर जदयू की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार की बेटियां पढ़ रही है, तभी तो वो आगे बढ़ रही है.
सुहेली मेहता ने कहा है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बेटियों की सफलता व जज्बे की कहानी बता रहा है और टॉप स्थान पर बिहार की बेटियों ने कब्जा जमा लिया है. इस कड़ी में औरंगाबाद की बेटी सुगंधा कुमारी कॉमर्स टॉपर, खगड़िया की बेटी मधु भारती आर्ट्स टॉपर एवं नालंदा की बेटी सोनाली कुमारी साईंस टॉपर हुई हैं.
वहीं उन्होंने कहा है कि जिस बिहार में बेटियों को उनके घरवाले ही स्कूल भेजने में आनाकानी करते थे, उसी बेटियों को हौसला रूपी पंख देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेटियों को उनकी क्षमता से परिचय कराया है. आज इसका ही परिणाम है कि बेटियों ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर नये मुकाम को छू रही हैं और साथ ही साथ वे अपने माता-पिता का नाम भी रौशन कर रही हैं.
जदयू की प्रदेश प्रवक्ता ने टॉप पर रहे तीनों बेटियां सहित बिहार के सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि जो चूक गए उन्हें आगे और मेहनत व लगन से पढ़ाई कर अगले प्रयास में सफलता अर्जित करने की जरूरत है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

