बिहार किसान मंच के द्वारा एसपी को किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार किसान मंच के द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को हल का प्रतिक व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व में एसपी कार्यालय कक्ष में किसानों ने अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना किया.
किसान नेता देवानंद सिंह कुशवाहा ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के नेतृत्व में जिले में अपराध पर अंकुश लगा है. जबकि किसान न्ता अशोक यादव ने कहा कि जिले में भूमि विवाद का भी त्वरित निष्पादन हो रहा है. किसान नेता पंकज यादव ने जिले में शराबबंदी को सफल बनाने और शराब के कारोबारी को गिरफ्तारी कर शराब माफिया पर नकेल कसने जैसे कार्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यों की प्रशंसा किया. जबकि किसान नेता मो मुश्लिम ने कहा कि एसपी के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि जिले में शांति व अमन कायम है.
मौके पर जितेंद्र यादव, विपिन सिंह, मो शदुल्ला, चंदन कुमार, विनोद खन्ना, नागेश्वर चौरसिया, शंकर सिंह, सूर्य नारायण वर्मा, मानो प्रसाद सिंह, मनोज यादव, अशोक कुमार यादव, राजेश निराला, पंकज यादव, पंकज चौधरी, शंकर सिंह, रामविलाश सिंह, अजीत कुमार यादव, पांडव पासवान आदि उपस्थित थे.
इधर किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने बताया है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व किसानो के भूमि विवाद को निष्पादन में महती भूमिका निभाने वाले चिंहित थाना अध्यक्षों को भी बिहार किसान मंच के द्वारा सम्मानित किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय डीएसपी को भी मंच के द्वारा सम्मानित किया गया है.