
क्रिकेट टूर्नामेंट : मुजफ्फरपुर ने बांका को पांच विकेट से हराया
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो जावेद अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोमवार को जेएनकेटी स्टेडियम में मुजफ्फरपुर और बांका के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर किया.
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बांका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाया. जिसमें अमित सिंह ने 52 बॉल पर 56 रन, मिलन कुमार ने 30 बॉल पर 20 रन, सतेंद्र झा ने 37 बॉल पर 17 रनों का योगदान दिया. जबकि मुजफ्फरपुर की ओर से संदेश ने 19 रन देकर 4 विकेट एवं विशाल ने 8 रन देकर 2 विकेट लिया.
लक्ष्य प्राप्त करने मैदान में बल्लेबाजी को उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर मैच जीत लिया. मुजफ्फरपुर की ओर से अभिषेक ने 32 बॉल पर 45 रन व मयंक ने 10 बॉल पर 27 रन बनाया. जबकि बांका के आर्यन ने 24 रन देकर 2 विकेट लिया.