
बिहार दिवस : खिलाड़ियों ने काटा केक, मनाया 109वां स्थापना दिवस
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार दिवस के अवसर पर सोमवार को कोशी कॉलेज के मैदान में जिला हॉकी संघ के द्वारा केक काटा गया. वहीं बिहार का 109वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती वीरों की जननी है और बिहार का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. आपदा हो या फिर कोई संकट, बिहार के लोगों ने हर समय मदद किया है. साथ ही बिहार की धरती प्रेम का प्रतीक है.
इस अवसर पर कोशी कॉलेज के क्रीड़ा अध्यक्ष संजय मांझी और महाविद्यालय पीटीआई सुरेश बैठा ने खिलाड़ियों के बीच अपने-अपने संबोधन के दौरान बिहार के इतिहास के बारे में बताया.
मौके पर राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी कविता कुमारी, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीतीश कुमार, रिमझिम कुमारी, हॉकी खिलाड़ी शिवानी, मीनाक्षी, मुस्कान, ज्योति, रजनीश, लकी, कारण, राजीव, चन्दन, रविश सहित दर्जनों अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे.