
क्रिकेट प्रतियोगिता : नगर परिषद की टीम ने आईएमए को 28 रनों से हराया
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में पूर्व नगर पार्षद अनिरुद्ध चौधरी के स्मृति में शुक्रवार को अनिरुद्ध चौधरी मेमोरियल एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद बनाम आईएमए के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन नगर सभापति सीता कुमारी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर किया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि पूर्व नगर पार्षद स्व. अनिरुद्ध चौधरी वालीबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे और साथ ही वे हर खेल के प्रति सजग रहते थे. वे जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहे. ऐसे मे नगर परिषद के द्वारा उनकी स्मृति में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. जिसका मकसद युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है.
मैच में नगर परिषद के कप्तान पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बीस ओवर में 233 इन बनाकर आईएमए को 234 रन का लक्ष्य दिया गया. नगर परिषद के तरफ से तदर्थ समिति के सदस्य नवीन गोयनका 108 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि पूर्व वार्ड पार्षद मो जावेद अली 59 रन, पूर्व नगर पार्षद रविश्चंद्र ने 19 रन, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने 15 रन बनाए. जबकि आईएमए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बीस ओवर में 205 रन ही बना पाई और नगर परिषद खगड़िया की टीम ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया. आईएमए की तरफ से डॉ कृष्ण ने नाबाद 102 रन, डॉ देवव्रत 56 रन और डॉ संदीप ने 23 रन बनाए.
खेल के उपरांत विजेता टीम के कप्तान मनोहर कुमार यादव एवं उपविजेता टीम के कप्तान आई एम ए के सचिव डॉ प्रेम कुमार कुमार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा शील्ड दिया गया. जबकि मौन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर परिषद के खिलाड़ी नवीन गोयनका, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मो जावेद अली, बेस्ट प्लेयर और बेस्ट फिल्डर का अवार्ड आईएमए के डॉ कृष्णा को दिया गया.
नगर परिषद के तरफ से नगर पार्षद रणवीर कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, दीपक कुमार, शिवराज यादव, जीतेंद्र गुप्ता, इंजिनियर रौशन कुमार, सहायक आशीष कुमार, विक्की कुमार और आईएमए के तरफ से डॉ लालमणि नंदन, डॉ नरेंद्र , डॉ जनेंद्र नाहर, डॉ ऋतुराज, डॉ प्रभात, सदर अस्पताल प्रबंधक शशिकांत , राजन ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर जिला क्रिकेट टीम के सचिव सदानंद प्रसाद, नगर पार्षद रणवीर कुमार आदि भी मौजूद थे.