Breaking News

बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ की बैठक में लिया गया कई अहम निर्णय



लाइव खगड़िया : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को पटना के गांधी मैंदान में सागासा व बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न जिले से आये संघ के जिला अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि व सक्रीय आवास कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को नमन व स्मरण किया. वहीं सेवा स्थायीकरण व वेतनमान की मांग एवं अल्प मानदेय पर ग्रामीण विकास विभाग व सरकार के द्वारा मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए विभिन्न प्रमुख मुद्दों को लेकर  अहिंसात्मक आंदोलन करने एवं न्यायालय से न्याय की गुहार लगाने की बातें कही गई. 


बैठक में 22 मार्च को बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सागासा बिहार) का 07वाँ स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी व कोर कमिटी का भी गठन किया गया. इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष  दिलीप कुमार सर्राफ ने संघ की मजबूती पर बल देते हुए बिहार के आवास कर्मी को एक होने का आह्वान किया. साथ ही आगामी  22 मार्च को पटना के आई.एम.ए.भवन में  बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सागासा बिहार) के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की गई. 


मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार शास्त्री, शशिशेखर कुमार, चन्दन कुमार सिंह, ध्रुव प्रसाद, रणवीर गहलौत, मोहम्मद खुर्शीद आलम, राजेश कुमार, महेश पासवान,सुरेन्द्र दास, दीपक राही, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार, मोहम्मद अख्तर अली, ललित कुमार, अजय कुमार यादव, पुरुषोत्तम कुमार, सुमित आनन्द, विपिन कुमार, दुर्गेश कुमार, कुणाल सिंह, कृष्णा नन्द सरस्वती, मनीष रौशन, अब्दुल शहनवाज, रंजीत चौधरी, नवनीत कुमार , सौरभ पाण्डेय, राजू कुमार, धीरेन्द्र किशोर, अमरजीत, प्रीतम कुमार, रंजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!