लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : झारखंड के सिमडेगा में आयोजित होने वाले 11वीं सबजूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में जिले की रिमझिम कुमारी का चयन मिडफील्डर के रूप में किया गया है. बिहार के 20 सदस्यीय टीम प्रतियोगिता के लिए रवाना हो चुकी है. बिहार का प्रथम मैच 12 मार्च को चंडीगढ़ से और दूसरा मैच 13 मार्च को केरल से होना हैं.
हॉकी खगड़िया के सचिव विकास कुमार ने बताया कि 27 -28 फरवरी को पूर्णिया में चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. जिसमे प्रदर्शन के आधार पर रिमझिम कुमारी का चयन किया गया. रिमझिम कुमारी नवटोलिया मथुरापुर निवासी राजकुमार चौरसिया की पुत्री है तथा आर्य कन्या उच्च विद्यालय की दशवीं की छात्रा है.
जिले की खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में चयन पर मीना सिन्हा, आभा झा,वसंकेत सिन्हा, जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष विप्लव रणधीर, खेल महासंघ के अध्यक्ष रविश चंद्र बंटा, उपाध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, हॉकी खगड़िया के पूर्व उपाध्यक्ष हेमा भारती, हॉकी खिलाड़ी अंजू कुमारी, नवनीत कौर, खुशबू कुमारी, स्वस्तिका कुमारी, ज्योति, मुस्कान, सोनाली, सृस्टि, पल्लवी, शिवानी, नीतीश, प्रशांत ने हर्ष व्यक्त किया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform