Breaking News

रिटायर्ड आर्मी जवान से बाइक सवार उचक्के तीन लाख झपटकर फरार



लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के  गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर गोगरी बाजार स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे एक रिटायर्ड आर्मी जवान से बाइक पर सवार दो उचक्के रूपये से भरा थैला झपट कर फरार हो गया. घटना बुधवार की है.

मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी निवासी रिटायर्ड आर्मी नंदकिशोर यादव यूनियन बैंक जमालपुर गोगरी से तीन लाख रुपये निकासी कर अपने घर उसरी लौट रहे थे. इसी दौरान उनके घर के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक ओवटेक कर आगे बढ़ा और पुनः वापस लौटकर नंदकिशोर यादव के हाथ से रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. 


घटना की सूचना मिलने पर गोगरी के थानाध्यक्ष शरत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन किया. लेकिन उचक्कों का पता नहीं चल पाया है. थानाध्यक्ष  शरत कुमार नें बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायगी.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!