Breaking News

शहर में LED लाइट अधिष्ठापन कार्य को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले संजय खंडेलिया



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर की समस्या और लंबित पड़े योजनाओं के निर्माण कार्य को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया का प्रयास लगातार जारी है और इन पहलूओं की तरफ मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक का ध्यान आकृष्ठ कराने के लिए वो उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिल रहे है.

इस बीच भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास विभाग के प्रभारी मंत्री तारकिशोर प्रसाद से उनके कार्यालय में निलकर खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एल ई डी लाइट का तीन वर्षों से लंबित अधिष्ठापन कार्य की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है. उप मुख्यमंत्री को सौपें आवेगन में उन्होंने कहा है कि कम्पनी EESL द्वारा तीन वर्ष पूर्व इकरारनामा किए जाने के बावजूद भी आज तक कार्य शुरू नहीं किए जाने से संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त अंधेरे में है. उप मुख्यमंत्री से मिलने के उपरांत भाजपा नेता ने बताया है कि उप मुख्यमंत्री ने विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वसन दिया है कि मामले को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से संवाद कर समस्या का यथाशीघ्र निराकरण किया जायेगा. 


उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर शहर का जर्जर बाइपास व स्टेशन रोड की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया था. जबकि स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सदर अस्पताल की स्थिति से अवगत कराते हुए अस्पताल में डायलेसिस सेंटर आरंभ करने की मांग रखी थी. साथ ही भाजपा नेता पर्यटन मंत्री से मिलकर कसरैया धार के सौदर्यीकरण एवं मां कात्यायनी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया था. इस क्रम में शहर के जर्जर स्टेशन रोड की तरफ मंत्री सम्राट चौधरी का सार्थक पहल भी सामने आया था.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!