Breaking News

महिला उत्थान के लिए नीतीश सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला जनता दल यूनाइटेड के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा रेडक्रॉस भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष राका सहाय एवं संचालन महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रवक्ता निर्मला देवी ने किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, महिला लोकसभा प्रभारी नीलम वर्मा, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, अलौली विधान सभा की पार्टी की निवर्तमान प्रत्यासी व राज्यपरिषद सदस्य साधना देवी सदा उपस्थित थे. रेड क्रॉस भवन में कार्यक्रम करने के पश्चात शहर भ्रमण करते हुए जदयू कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र चौक पर एक सभा का भी आयोजन किया. जहां नेताओं ने अपने-अपने संबोधन के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा की. वहीं बताया गया कि सीएम महिलाओं के उत्थान के लिए बिहार सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं. जो कि नीतीश सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. 


मौके पर पार्वती देवी, अंजू देवी मुखिया, सुनीता मिश्रा, चंपा राय, चंदन कुमारी, बाबी गांधी, लालपारी देवी, स्वीटी कुमारी, सविता कुमारी, रंजना कुमारी, अंजुम आरा, बबली कुमारी, उर्वशी सिंह, किरण कुमारी, दीपक कुमार सिन्हा, चंदन कश्यप, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार मुखिया, राजू गुप्ता, पंकज गुप्ता, लालबिहारी चौरसिया, मनमन बाबा, राजीव कुमार, धनिक्लाल दास, जय कुमार सिन्हा, अनुज कुमार, पंकज चौधरी, चंदेश्वर नागर, रीना कुमारी, दिनेश महतो आदि  उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- ‘पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता’

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- 'पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता'

error: Content is protected !!