Breaking News

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला कबड्डी टीम का चयन 9 मार्च को



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सीनियर बालक-बालिका वर्ग की टीम के चयन और प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने को लेकर रविवार को जिला कबड्डी संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह एवं संचालन कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार के संचालन ने किया. 


बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में संघ के से संबद्धता प्राप्त सभी प्रखंडों के क्लबों को अपने टीम के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन संघ में कराना अनिवार्य होगा. वहीं बताया गया कि जिला कबड्डी टीम का चयन 9 मार्च को हेड क्वार्टर खेल मैदान बाजार समिति में किया जाएगा और चयन समिति में संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह, संघ के सदस्य प्रकाश कुमार और रहीमपुर टीम के राजीव कुमार शामिल होंगे. प्रतियोगता के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने भेजा जाएगा. 


बैठक में बंदेहरा गर्ल्स कबड्डी टीम के संचालक लालू जी, रहीमपुर टीम के संचालक राजीव कुमार , डुमरिया खुर्द (परबत्ता) टीम के संचालक सोनू जी, मथुरापुर टीम के संचालक कुमार देव व रोशन कुमार, बछौता टीम के संचालक कंचन कुमार, बेला टीम के संचालक केशव कुमार, सन्हौली गर्ल्स टीम के उपासना कुमारी व रिया कुमारी, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!