Breaking News

बिजली विभाग ने थाना में दिया 5 लोगों के विरूद्ध मुकदमा करने का आवेदन



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में बिजली बकायेदारों एवं चोरी छुपे बिजली जलाने को लेकर विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है. विद्युत कनीय अभियंता स्वीकृति रंजन ने शनिवार को परबत्ता थाना में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा करने का आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि जानकीचक तेमथा निवासी रामरक्षा यादव, तेमथा निवासी रामदुलारी देवी के यहां पहले से बिल बकाया था और विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बाद भी वे चोरी चुपके बिजली जला रहा था. 


श्रीरापुर ठुठ्ठी निवासी राजेश कुमार पर परबत्ता स्थित अपने दुकान में बिजली मीटर का वायपास से कनेक्शन कर बिजली जलाने मामला है.  जबकि शिरोमणि टोला निवासी नयागांव रांटू यादव टोका लगाकर तथा कबेला निवासी शिवकांत मिश्र मीटर से पहले तार को कटकर बिजली जलाने का मामला है. सभी पर विभाग के द्वारा फाइन भी लगाया है.

दूसरी तरफ बिजली बकाया को लेकर अगुवानी गांव के नौ एवं रहिमपुर मोड़ स्थित दो बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है. मौके पर आईटी मेनेजर अजीत कुमार, लाइनमैन यदुनंदन सिंह, विपिन कुमार शर्मा, महेश यादव उदयकुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

अगुवानी गंगा घाट से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया हुए रवाना

अगुवानी गंगा घाट से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया हुए रवाना

error: Content is protected !!