
जानकी एक्सप्रेस से टकराई जीसीबी, टला बड़ा रेल हादसा
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर जयनगर से मनिहारी जा रही जानकी एक्सप्रेस शनिवार की सुबह हादसे की शिकार हो गई. रोसड़ा और नयानगर रेलवे स्टेशन के बीच बखरी ढाला पर जानकी एक्सप्रेस की एक जेसीबी से टक्कर हो गई. घटना में जेसीबी का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
बताया जाता है कि जानकी एक्सप्रेस जिस समय बखरी ढाला के पास पहुंची उस समय गुमटी खुला हुआ था और जेसीबी चालक मशीन को लेकर गुमटी पार कर रहा था. इस बीच अचानक से ट्रेन के आने से जेसीबी चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और जोर का धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद इंजन में फंसने से जेसीबी करीब पांच सौ मीटर तक घसीटता चला गया. जिससे ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई.
हादसे में ट्रेन के किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आयी है. लेकिन जेसीबी के चालक मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसे आनन-फानन में रोसड़ा अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उधर हादसे की खबर से रेल महकमे में अफरताभरी मच गई और रेल पुलिस व आइपीएफ के अलावा समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना से कुछ देर के लिए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.