उचक्के ने सीएसपी संचालक के बैग से उड़ाये 1 लाख 71 हजार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : उच्चकों के द्वारा सोमवार को एक सीएसपी संचालक का 1 लाख 71 हजार की नगदी उड़ा लेने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के चौथम प्रखंड के आदाबारी निवासी अमित कुमार गोगरी के सीमावर्ती क्षेत्र झौआ बहियार में एसबीआई का सीएसपी संचालन करते हैं. बताया जाता है कि सोमवार को वे एसबीआई के जमालपुर गोगरी शाखा से 1 लाख 71 हजार रुपये की निकासी कर नगदी बैग में रखकर अपने सेंटर लौटे. लेकिन सेंटर पहुंचने पर उनके पीठ पर टंगा बैग का चैन खुला पाया गया और उनके बैग से रूपये गायब मिले.
घटना के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक बैंक पहुंचे और मामले की सूचना शाखा प्रबंधक को दिया गया. साथ ही घटना की सूचना गोगरी पुलिस को भी दी गई. गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष बीरबल राय ने पीड़ित संचालक से पूछताछ किया. बैंक में लगे सीसी फुटेज को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform