Breaking News

23 मार्च को खगड़िया के सैदपुर में जुटेंगे देशभर के किसान नेता




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार किसान मंच की एक बैठक रविवार सन्हौली दुर्गा स्थान के प्रांगण में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार यादव ने किया. मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के तीन काला कानून के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 23 मार्च को सैदपुर मे विशाल किसान मजदूर रैली का आयोजन किया जायेगा. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ्ढनी, शिव कुमार कक्का, राजेंद्र ढल्लेवाल, अभिमन्यु कोहार, इरफान जाफ़री, दशरथ कुमार, ऋषि पाल अंबावत आदि शिरकत करेंगे. 


बैठक को बिहार किसान मंच के नेता पंकज यादव, किसान नेता देवानंद कुशवाहा व अशोक कुमार यादव ने भी संबोधित किया. वहीं बताया गया कि 2 मार्च को सहरसा के सोनवर्षा में बिहार किसान मंच के द्वारा कृषि अधिकारी के खिलाफ किसान महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व में खगड़िया के किसान नेता भी भाग लेंगे.

मौके पर नागेश्वर चौराशिया, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, श्याम देव सिंह, बिपिन कुमार, रंजीत कुवार, शशि प्रसाद यादव, अर्जुन शर्मा, दशरथ शर्मा, देवानंद कुशवाहा, राजेश निराला, गंगा सागर पंडित, मो शदुल्ला, मुकेश सिंह, अजीत यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!