Breaking News

धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व होम्योपैथी दिवस, तैयारी शुरू



लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) :  होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का जिला स्तरीय बैठक रविवार को जनहित होम्योक्लिनिक कन्हैयाचक में आयोजित किया गया. वहीं होम्योपैथिक डाक्टरों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए होम्योपैथिक चिकित्सा पर प्रकाश डाला.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने शिरकत किया. वहीं बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अप्रैल माह में डॉ सैमुअल हनीमैन के जन्म दिवस पर विश्व होम्योपैथी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कई चिकित्सक भाग लेंगे. 


मौके पर डॉक्टर मदन सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ नागेश्वर प्रसाद यादव, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉक्टर नरेश कुमार मालाकार, डॉ अविनाश चंद्र, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ सिद्धिनाथ, डॉ नंदकुमार, डॉ बीएन ठाकुर, डॉ खतीब, डॉ नीलेश झा, डॉ श्याम कुमार, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ अमलेश कुमार, डॉ सुभाष राय, डॉ निर्मल, डॉ अशोक कुमार मिस्र, डॉ चंन्द्रकांत ठाकुर, डॉ रामप्रकाश, डॉ विजय कुमार, डॉ विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: