Breaking News

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर CPI का प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मोरकाही थाना के अमौसी पिकेट अंतर्गत अमौसी गांव की महिला कामोधि देवी हत्या मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आनंदपुर मारण शाखा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया गया.

इसके पूर्व सीपीआई अंचल मंत्री मनोज सदा के नेतृत्व में अमौसी के ग्रामीण चित्रगुप्त नगर स्थित पार्क पहुँचे और वहीं से हाथ में तख्ती बैनर लिए प्रदर्शनकारियों का जत्था पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप पहुंच प्रदर्शन किया गया. 


समाहरणालय के समीप सीपीआई अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. वहीं सीपीआई के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि मृतका के पति ने 17 फरवरी को पुलिस प्रशासन को मामले में त्वरित करवाई करने हेतु आवेदन दिया था, लेकिन मामले को लेकर जिला प्रशासन अबतक निष्क्रिय रही है. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से अपने स्तर से मामले की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने और स्पीडी ट्रायल चलाते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग किया. साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी गई.

सभा को सीपीआई के सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार, नौजवान संघ के सचिव केशव कुमार, छात्रनेता प्रशांत सुमन, सामाजिक कार्यकर्ता फुलेश्वर सदा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर बुचो सदा, सिकन्दर सदा, रामप्रवेश सदा, संगीता देवी, जितनी देवी, शिरोमणि देवी, सुभाग्या देवी, कारेलाल साह आदि उपस्थित थे.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!