Breaking News

विधायक डॉ संजीव कुमार ने सदन में उठाया टोपो लैंड का मामला




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : टोपो लैंड  को लेकर परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा विधान सभा में तारांकित प्रश्न उठाया गया है.

उल्लेखनीय है कि टोपो लैंड वो जमीन है जो 1901 के सर्वेक्षण में विभिन्न कारणों से असर्वेक्षित रह गया था. बताया जाता है कि यह वो जमीन है जिसपर या तो झार झंकार था या फिर समय के साथ नदी की धारा बदलने से वो बाहर आ गया या किसान ने उस जमीन पर के जंगल को अपनी मेहनत से साफ कर उसे खेती योग्य बना दिया. 


बताया जाता है कि आज़ादी के बाद टोपो लैंड पर खेती कर रहे किसान से बिहार सरकार लगान तय कर वसूली करने लगी और पिछले 75 वर्षों से इस जमीन का ख़रीद – बिक्री और जमाबंदी भी होने लगा. लेकिन अचानक इस जमीन का जमाबंदी और खरीद बिक्री पर रोक से किसान आहत हुए हैं.

मामले पर विधायक ने बताया है कि टोपो लैंड का मामला सदन में उठाया गया है और साथ ही मंत्री रामसूरत कुमार से मिलकर मामले पर विचार विमर्श किया गया है. वहीं विधायक ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि जिनके पास जमीन के लगान की पुरानी रसीद है, उनको फिर से लगान निर्धारित कर बंदोबस्ती की जाएगी और जिनके पास कोई सबूत नहीं है उस जमीन का स्वामित्व पूर्ण रूप से सरकार की होगी. इधर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का 100 बैड कराये जाने के लंबित मामले को भी सदन में उठाया गया है.

Check Also

हादसे के दूसरे दिन भी नहीं मिल सका लापता गार्ड, पत्नी का है रो-रोकर बुरा हाल

हादसे के दूसरे दिन भी नहीं मिल सका लापता गार्ड, पत्नी का है रो-रोकर बुरा हाल

error: Content is protected !!