
कॉलेज में PG की पढ़ाई सहित अन्य मांगों को लेकर ABVP ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोशी कॉलेज में वाणिज्य संकाय में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने सहिक कॉलेज से संबंधित अन्य मांगों को लेकर बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौंपा.
अभाविप कार्यकर्ताओं की की अन्य मांगों में वाणिज्य व कला संकाय के शिक्षकों की व्यवस्था, कॉलेज में 180 दिन कक्षाओं की व्यवस्था, पुस्तकालय में नई पुस्तकों की व्यवस्था, कॉलेज के मुख्य गेट पर वर्दीधारी गार्ड, छात्र सहायता केन्द्र खोलने, खेलकूद, वार्षिकोत्सव, सेमिनार, विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन, ड्रेस केाड लागू करने, छात्रावास की समस्याएं दूर करने जैसी मांगे शामिल थी.
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार शानू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभीजीत कुमार, छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, काॅलेज इकाई के कार्यकर्ता मासूम कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे. उधर मंत्री सम्राट चौधरी के खगड़िया पहुंचने पर भाजपा सहित राजग कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.