
सरस्वती पूजा को लेकर मड़ैया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के अंचलाधिकारी अंशु प्रसून एवं गोगरी पुलिस इंस्पेक्टर अक्षय लाल के संयुक्त अध्यक्षता में मड़ैया थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मौके पर मड़ैया थाना प्रभारी रतेश कुमार रतन एवं गोगरी पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद थे.
बैठक के दौरान बताया गया कि कोविड-19 को देखते हुए क्षेत्र के तमाम सरस्वती पूजा पंडाल मूर्ति बैठाने वाले को सूचित किया गया कि बिना लाइसेंस का पूजा पंडाल का निर्माण व मूर्ति की स्थापना नहीं किया जाना है. साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने एवं शांति व सौहार्द के माहौल में पूजा के आयोजन की अपील की गई.
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद गयासुद्दीन, पिपरा लतीफ मड़ैया के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, देवरी मुखिया प्रतिनिधि कुमार गौरव, मंटू शर्मा, पूर्व मुखिया देवरी आसिफ इकबाल, जगदीश यादव, प्रमोद यादव, मोहम्मद मोकीम शाह, वार्ड सदस्य महेश्वर कुमार, विनोद दास, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद निहाल, श्रीलाल शर्मा ,कुमोद कुमार, रंजन उर्फ रिक्की आदि उपस्थित थे.