
इंटरमीडिएट परीक्षा : नगर सभापति ने किया मॉडल परीक्षा केन्द्र का उद्घाटन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के बापू मध्य विद्यालय बलुआही में बनाये गये मॉडल परीक्षा केंद्र का उद्घाटन सोमवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया. वहीं नगर सभापति ने जिला प्रशासन को विद्यालय को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बापू मध्य विद्यालय मॉडल परीक्षा केंद्र बनने लायक भी था. क्योंकि यहां छात्र छात्राओं की सुविधा का समुचित व्यवस्था उपलब्ध है.
मौके पर केंद्राधीक्षक मनोज प्रसाद यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मॉडल परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक बनना गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल, हैंड सेनेटाइजर, हैंडवाश, प्राथमिक उपचार, सेनेटरी नेपकिन, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध है.
साथ ही तीन जगहों पर छात्रों के लिए डिस्प्ले बोर्ड, केन्द्र के सभी कमरों में घड़ी, प्रकाश की व्यवस्था भी है. इसके अतिरिक्त मेन गेट से परीक्षा हॉल तक कालीन बिछाया गया है और मेन गेट एवं विद्यालय परिसर को बैलून से सजाया गया है. जबकि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जगह-जगह स्लोगन आदि भी लगाया गया है. मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, बीईओ शेखर सिंह, बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्रा आदि उपस्थित थे.