
बापू की पुण्यतिथि पर हिपीपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला के मेनका-कार्तिकेय सदन में शनिवार को हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं पार्टी की जिला अध्यक्ष कंचन माला कुमारी यादव तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के द्वारा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दिवंगत नेता को नमन किया गया.
मौके पर कंचन माला कुमारी यादव ने कहा कि गांधी जी द्वारा दिये गये सत्य व अहिंसा के संदेश को अपनाने की जरूरत है और हिंसात्मक आन्दोलन से राष्ट्र की सम्पत्ति को क्षति होती है.
वहीं आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बापू के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दुहराते हुए कहा कि गांधी जी मुल्क के लिए देवदूत बनकर आये थे.
मौके पर हिपीपा नेत्री ईशा देवी, सुवोध पासवान, रमेश कुमार बरूण, सरोज पासवान, अंकेश पासवान , जयजयराम दास, वार्ड सदस्य क्रांति देवी, सविता देवी, रामदेव पासवान, अरविन्द कुमार, नीरज कुमार, निलेश कुमार यादव, सुमित कुमार यादव, दिलीप यादव, डॉ करण कुमार, अभिनन्दन पासवान, राजेश कुमार पासवान, राजेश यादव, सूर्यवंश आदि आदि उपस्थित थे.