फैंसी क्रिकेट मैच में पत्रकार एकादश की टीम 5 विकेट से विजयी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के वैसा पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय वैसा मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मगलवार को पुलिस एकादश बनाम पत्रकार एकादश की टीम के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया. 16 ओवर के इस मैच में पुलिस एकादश के कप्तान मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के उपकप्तानी में पुलिस टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये. जिसमें महबूब 31गेंदों में 52 रन,पंकज यादव का 17 गेंदों में 27 रन तथा विरेन्द्र का 17 गेंदों में 21 रनोंं का खास योगदान रहा. पत्रकार एकादश की तरफ से सौरव ने 4 विकेट लिया.
जिसके उपरांत लक्ष्य का हासिल करने के लिए पत्रकार एकादश बल्लेबाजी के लिये मैदान में उतरी और 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जिसमें सौरभ कुमार ने 55 रन, साजन कुमार चार चौका दो छक्का की मदद से 32 रनों तथा गुलशन ने 16 रनों का योगदान दिया. जबकि पल्टू झा ने 5 रन बनाये. जिसमें एक चौका शामिल था.
मैच के दौरान अंपायर की भूमिका शिक्षक अमरेन्द्र कुमार अमल तथा मदन कुमार ने निभाई. जबकि उद्घोषक के रूप में दिनेश सिंह ने रनिंग कमेंट्री से दर्शकों को बाँधे रखा.
विजेता पत्रकार एकादश के कप्तान कुंदन यादव तथा उपविजेता टीम के कप्तान मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन को गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचन्द्र मंडल तथा एसडीपीओ प्रमोद कुमार झा ने ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी सौरभ कुमार को मिला.
मौके पर संबोधित करते हुए पदाधिकारीद्वय ने कहा कि मैच में पुलिस और पत्रकारों की मैत्री की जीत हुई है. साथ ही आयोजन के लिये आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आयेगा. मौके पर शानू आनंद, गीता यादव, रीतेश कुमार, सुशांत कुमार, लालू यादव, रंजन मंडल, पुरुषोत्तम ठाकुर आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


