
26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड रैली और 30 को मानव श्रृंखला का निर्माण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर कृषि संबंधी तीनों कानूनों को रद्द करने तथा MSP लागू करने की मांगों को लेकर समाहरणालय के समीप धरना दिया गया.
वहीं किसान सभा के जिलाध्यक्ष हरे राम चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा काभी आयोजन किया गया. मौके पर किसान नेताओं ने अपने-अपने संबोधन में केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए रोष व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की पक्ष में कानून बनाकर किसानों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है. दिल्ली में महीनों से आंदोलनरत किसानों की मांग को मानने की जगह सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. साथ ही कहा गया कि जबतक सरकार किसानों की मांग को पूरी नहीं करती है, तब तक लगातार चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.
मौके पर किसान नेताओं ने बताया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 26 जनवरी को शहर में राष्ट्रीय झंडा के साथ ट्रैक्टर परेड रैली निकालकर सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा. जबकि 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर शहर के अंदर मानव श्रृंखला का निर्माण कर किसान आंदोलन को तेज किया जाएगा.
सभा को किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक प्रभा शंकर सिंह, संरक्षक विजय कुमार सिंह, किसान महासभा के जिला संयोजक अभय कुमार वर्मा, जय किसान के जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रा, किसान सभा के जिला सचिव सचिदानंद सिंह, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, सीपीआई(एम) के जिला मंत्री संजय कुमार, भाकपा माले (लिबरेशन) के जिला संयोजक अरुण दास, भाकपा माले के जिला संयोजक किरणदेव यादव, राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, स्वराज इंडिया के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, एसयूसीआई(सी) नेता जितेंद्र कुमार, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव पुनीत मुखिया, राजद नेता विवेकानंद यादव आदि ने संबोधित किया.