Breaking News

परबत्ता से पटना के बीच जल्द शुरू हो सकता है डिलक्स सरकारी बस सेवा




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल से मिलकर परबत्ता से पटना और पटना से परबत्ता के लिए नई सरकारी डिलक्स बस चलवाने की मांग किया बै. जिसके उपरांत विधायक ने बताया है कि परिवहन मंत्री ने पटना से परबत्ता के लिए जल्द ही बस सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है.

उल्लेखनीय है कि परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार के पिता जब बिहार सरकार में 2008 -2009 में परिवहन मंत्री रहे थे तो परबत्ता विधायक सभा क्षेत्र के अगुवानी से पटना एवं पटना से अगुवानी के लिए सरकारी बस सेवा आरंभ हुआ था. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही यह सेवा बंद हो गई. 


उधर परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार को द्वारा परबत्ता से पटना और पटना से परबत्ता के लिए सरकारी बस सेवा पून: शुरू करने की पहल से लोगों को एक बार फिर यह सुविधा मिल सकता हैं.

मामले पर विधायक ने बताया है कि इस रूट में सरकारी बस नहीं रहने के कारण लोगों को पटना तक की यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. साथ ही इस रूट में बस सेवा शुरू होने से राजस्व में भी वृद्धि होगी और स्थानीय लोग आसानी से राजधानी तक की यात्रा कर सकेंगे.

Check Also

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

error: Content is protected !!