Breaking News

इस मकरसंक्रांति आपके घर तक पहुंचेगा गया का मशहूर तिलकुट

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मुख्य डाकघर में गया के मशहूर तिलकुट की बिक्री शुरू हो गई है . 500 ग्राम पैक के चीनी वाले तिलकुट 180 रुपये में एवं गुड़ वाले तिलकुट 185 रुपये में शहर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. यह जानकारी बेगुसराय प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि खगड़िया के उपभोक्ता वाट्सएप / मोबाइल नंबर 9431869258 एवं 8210742325 पर कॉल करके या वाट्सएप मैसेज भेज कर अपने घर पर भी बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के ही तिलकुट मंगवा सकते हैं. डाक अधीक्षक ने बताया कि भारत सरकार की निर्णय के तहत जनता को एक ही छत के नीचे डाक विभाग की परंपरागत सेवा के साथ ही अन्य तरह की सुविधा जैसे डाक विभाग कॉमन सर्विस सेन्टर में जनता को मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन वीमा प्रीमियम, पेन कार्ड बनाने, वोटर कार्ड बनाने, आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर ही रही है. साथ ही एलईडी बल्व, गंगोत्री का गंगा जल, मास्क, सेनेटाइजर आदि जैसे सामानों की बिक्री पहले से ही जारी है.  साथ ही उन्होंने बताया कि सेवा के साथ-साथ सामान भी डाकघर के काउंटर से मुहैया कराया जा रहा था. इस कड़ी में अब गया का मशहूर तिलकुट की बिक्री के साथ ही डाकघर के काउंटर पर सेवा के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तु भी उपलब्ध होना शुरू हो गया है. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक बेगूसराय पश्चिमी अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक खगड़िया पूर्वी आशुतोष कुमार, डाक निरीक्षक खगड़िया पश्चिमी दीपक साह, उपडाकपाल खगड़िया नृपेंद्र चौधरी, सिस्टम एडमिन बेगूसराय मनीष कुमार, मधु, रविन्द्र, संजीत, अजय ,प्रेम आदि उपस्थित थे.

Check Also

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!