लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना समाहरणालय के समीप शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा. जिसका नेतृत्व पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि संबंधी नये कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो किसान सरकार के किसान विरोधी काले कानून का विरोध करते रहेंगे.
जबकि छात्र नेता रौशन कुमार ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार आनन-फानन में करोना काल के दौरान इस कृषि कानून को लाने का काम किया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाले वस्तु दाल ,चावल ,आलू ,प्याज ,मसला ,नमक, चीनी ,गेहूं ,धान, तेल , मकई आदि चीजों का आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर करके कालाबाजारी करने के लिए पूंजीपतियों व बड़े-बड़े उद्योगपतियों को छूट देने का काम कर रही है. जिसे कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता है.
धरना स्थल पर जाप युवा परिषद के जिला अध्यक्ष विक्की आर्य, किसान नेता लालू यादव, प्रिंस कुमार , जितेंद्र किसान, अश्वनी कुमार, मोहम्मद इंसान, मोहम्मद दिलशाद, अभिजीत, तरुण, मनीष, दिवाकर, सोहन, मोहन, रोहित , सिकंदर, जोगिंद दास, काली देवी, अंजना देवी, छठ देवी, सोनी देवी, हरकिशन साह, ललन साह, विपिन साह, गोविल यादव, विश्व यादव, पूनम देवी, रणवीर राम आदि मौजूद थे.