Breaking News

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुनियाद केन्द्र में दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित




लाइव खगड़िया (मनीष कमार) : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा जिला बुनियाद केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्धाटन उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए दिव्यांगजनों के सर्वागींण विकास के लिए कार्य करने एवं स्वयं व समाज को सशक्त बनाने हेतु तत्पर रहने की बातें कही. 


मौके पर सिविल सर्जन के द्वारा दिव्यांगजनों की समस्याओं का निष्पादन किया गया. वहीं सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने जिला के दिव्यांगजनों को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की शुभकामना दी.  इस अवसर पर दिव्यांगजन को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया. इस कड़ी में रोल मॉडल श्रेणी में सोनू कुमार, सर्वोत्तम दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणी में पंकज कुमार,दिव्यांगजनों के लिए बाधामुक्त वातावरण सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजेश कुमार, दिव्यांगजनों के जीवन में सुधार हेतु सर्वोत्तम अनुप्रयुक्त अनुसंधान/नव प्रवर्तन/उत्पाद विकास के लिए आरिफ, उत्कृष्ट सृजनशील व्यस्क दिव्यांग के तौर पर पवन कुमार पासवान एवं सर्वोत्तम दिव्यांग कर्मचारी/स्वरोजगाररत श्रेणी में रामदेव कुमार को मोमेंटो देकर उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा व सदर अनुमंडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया.

Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: