Breaking News

6 ने लिया नाम वापस, जिले के चार सीटों से चुनाव मैदान में 67 उम्मीदवार




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न  विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यार्थियों में से 6 ने ऩाम वापस ले लिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से 2, बेलदौर से 1 एवं परबत्ता से 3 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सुरेखा तिवारी, अशोक कुमार सिंह एवं आरिफ ने नाम वापस लिया है.  जबकि बेलदौर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले गौतम कुमार एवं खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रीना कुमारी रूबी व सुमित कुमार सिंह ने भी नाम वापस ले लिया है. 

उल्लेखनीय है कि संवीक्षा के क्रम में खगड़िया व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक अभ्यार्थी का नामांकन पर्चा अस्वीकृत हो गया था. बहरहाल नाम वापसी के पश्चात जिले के अलौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 14, खगड़िया से 21,  बेलदौर से 17  एवं परबत्ता से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.

परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

1.अंगद कुमार कुशवाहा ( राष्ट्रीय लोक समता पार्टी)

2.आदित्य कुमार शौर्य (लोजपा)

3.दिगंबर प्रसाद तिवारी (राजद)

4.डॉ संजीव कुमार (जदयू)

5.नवीन कुमार (जाप, लो.)

6.रत्न प्रिया (प्लूरल्स)

7.संजीव कुमार (राष्ट्रीय जन विकास पार्टी)

8.साहब उद्दीन (राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी)

9.सिकंदर शर्मा (लोग जन पार्टी, से.)

10.सुधीर यादव (अंगिका समाज पार्टी)

11.ईश्वर शरण श्रीवास्तव (निर्दलीय)

12.चंदन कुमार उर्फ सोनू कुमार (निर्दलीय)

13.प्रियदर्शी दिनकर (निर्दलीय)

14.बाबूलाल शर्मा (निर्दलीय)

15.मिथलेश कुमार दास (निर्दलीय)

अलौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

1.जगनन्दन सदा ( बहुजन समाज पार्टी)

2.रामचन्द्र सदा (लोजपा)

3.रामवृक्ष सदा (राजद)

4.साधना देवी (जदयू)

5.अविनाश कुमार (जनशक्ति विकाश पार्टी, डे.)

6.बोढन सदा (जाप, लो.)

7.मोनी कुमार (बहुजन मुक्ति पार्टी)

8.ऱणवीर कुमार (आपकी अपनी अधिकार पार्टी)

9.रतन बिहारी ( प्लुरल्स)

10.श्यामसुन्दर राम (शोषित समाज दल)

11.सुनील कुमार रजक (राष्ट्रीय सेवा दल)

12.नीलम देवी (निर्दलीय)

13.राजेश कुमार सदा (निर्दलीय)

14.वकील पासवान (निर्दलीय) 

खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

1.पूनम देवी यादव (जदयू)

2.छत्रपति यादव (कांग्रेस)

3.रेणू कुमारी (लोजपा)

4.मो फारूक अहमद (रालोसपा)

5.जीतेन्द्र कुमार (Socialist Unity Centre Of India, Com.)

6.शुभंकर कुमार (अंगिका समाज पार्टी)

7.पिंकु कुमारी (बहुजन मुक्ति पार्टी)

8.मनोहर कुमार यादव (जाप, से.)

9.राजेश कुमार उर्फ राजेश चौरसिया (राष्ट्रवादी जनता पार्टी

10.कृपा सिंधु (राष्ट्रीय जन जन पार्टी)

11.उमेश चौधरी (प्लूरल्स)

12.उदय शंकर (निर्दलीय)

13.अमिताभ कुमार (निर्दलीय)

14.रघुवीर शर्मा ( निर्दलीय)

15.धर्मेन्द्र कुमार (निर्दलीय)

16.सिकन्द्र आजाद वत्स (निर्दलीय)

17.गोपाल कृष्ण कुमार चंदन (निर्दलीय)

18.जीतेन्द्र यादव (निर्दलीय)

19.शोभा देवी (निर्दलीय)

20.राज हर्ष (निर्दलीय)

21.अलका कुमारी (निर्दलीय)

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

1.पन्नालाल सिंह पटेल (जदयू)

2.नागेंद्र सिंह त्यागी (जाप, से.)

3.अफरोज आलम (लोक जन पार्टी,सेक्युलर)

4.शिवनारायण सिंह (निर्दलीय)

5.गणेश सादा (निर्दलीय)

6.अखिलेश विद्यार्थी (निर्दलीय)

7.उर्मिला देवी (जनशक्ति विकास पार्टी)

8.सूरज कुमार (प्लुरल्स)

9.सोनी देवी (युवा क्रांतिकारी पार्टी)

10-विद्यानन्द यादव (शोषित समाज दल)

11-गौरीशंकर पासवान (निर्दलीय)

12-सुशांत यादव (बसपा)

13-मिथिलेश कुमार निषाद (लोजपा)

14-चंदन यादव (कांग्रेस)

15-रामबालक राम (आम जनता पार्टी)

16-प्रिय कुमारी (निर्दलीय)

17-संजय शर्मा (निर्दलीय)

Check Also

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!