Breaking News

पूनम देवी यादव व डॉ संजीव कुमार सहित कुल 5 ने दाखिल किया नामांकन पर्चा




लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जिले में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है.  सोमवार को खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन एवं परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो सहित जिले में कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के बाद उस दिन जिले के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया था. जबकि माह का दूसरा शनिवार व फिर रविवार को अवकाश होने के कारण दो दिन नामांकन कार्य नहीं हुआ था. 

खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के तौर पर पूनम देवी यादव, Socialist Unity Centre Of India (Communist) के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार एवं निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर सुमित कुमार सिंह ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के तौर पर डॉ संजीव कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ईश्वर शरण श्रीवास्तव ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उधर नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक चौकसी तथा कार्यालय के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती बनी रही.

Check Also

इंटर रिजल्ट : साइंस के श्याम व कामर्स के राजवीर बने जिला टापर

इंटर रिजल्ट : साइंस के श्याम व कामर्स के राजवीर बने जिला टापर

error: Content is protected !!