Breaking News
IMG 20200805 WA0055

हादसा : डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग हादसे में डूबने से दो की मौत हो गई है. चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी गांव में एक गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई है. बताया जाता है के नहाने के दौरान बालक हादसे का शिकार बन गया. घटना के बाद शव को पानी से निकाला गया. जिसकी पहचान ठूठी मुसहरी निवासी चानो सदा के पुत्र अनंत कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलके ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दूसरी तरफ बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 छोटी तिरासी गांव निवासी सरवन चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र जिंदल कुमार की भी मौत डूबने से होने की खबर है. बताया जाता है कि बालक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए कोशी नदी में गया था और नहाने के क्रम में वो गहरे पानी में चला गया. हादसे की खबर सेे मृतक के परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.

Check Also

Khagaria SP Rakesh Kumar 1766152800830

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!