Breaking News

सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाकपा मालेे , फरकिया मिशन, राकांपा, असंगठित निर्माण मजदूर  यूनियन , अ .भा. किसान मजदूर सभा के द्वारा संयुक्त रूप से सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण का विरोध तथा जिले की जर्जर सडक के निर्माण को लेकर खगड़िया  रेलवे जंक्शन परिसर में प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व प्रदर्शनकारी सदर अस्पताल चौक से झंडा व बैनर लेकर पीएम , रेल मंत्री के पुतले के साथ पूर्वी केबिन, राजेंद्र चौक , स्टेशन रोड होते हुए रेलवे जंंक्शन परिसर में पहुंचे और वहीं ऩुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. 

मौके पर भाकपा माले के जिला संयोजक सह फरकिया मिशन के संस्थापक अथ्यक्ष किरण देव यादव , राकांपा के अध्यक्ष संजय सिंह , असंगठित निर्माण मजतूर युनियान के सचिव सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए निजीकरण पर रोक लगाने , नए कृषि अथ्यादेश को वापस लेने सहित जिले के जर्जर सड़क का शीघ्र निर्माण करने की मांग रखी. वहीं पीएम व रेलमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

मौके पर पंकज कुमार, रामवली, हरदेव , रामविलास , होरिल , जग्गू यादव , मो मकसूद , शिव यादव , वकील, लक्ष्मी, अशोक, राम चौधरी, रंजू देवी, लीला देवी, शंकर, आदि मौजूद थे.

Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: