Breaking News

पंचायत सरकार भवन व सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत मैंदान में 1 करोड़ 14 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य तथा दक्षिणी भदास पंचायत में 1 करोड़ 24 लाख 51 हजार 9 सौ की लागत से खगड़िया बखरी पीडब्लूडी पथ से त्रिभुवन टोला भाया सोरायडीह तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया. साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाख 31 हजार 8 सौ की लागत से सदर प्रखण्ड के कोठिया पंचायत में पीडब्लूडी सड़क से लेकर शिवनन्दन यादव घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर विधायक ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हो जाने से पंचायत में ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, एलपीसी, दाखिल-खारिज, जाति, आय, आवास प्रमाण पत्र सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो का निपटारा होने से आमजनों को काफी सुविधा मिलेगी और लोगों को प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि वे माड़र व रसौंक क्षेत्र सहित खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के विकास से समझौता नही किया.

मौके पर स्थानीय मुखिया मुस्तरी बेगम,  मजहर अली, सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा, रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया मक्खन साह, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, माड़र उत्तर पंचायत के मुखिया मोहम्मद मेराज,  मोहम्मद बली, प्रोफेसर अखिल अहमद, मोहम्मद वासित अली बासो, इन्जीनियर क्याम उद्दीन, कनीय अभियंता सत्येन्द्र नारायण सिंह, राजस्व कर्मचारी देवेन्द्र झा, पंचायत सचिव ललन कुमार यादव, मोहम्मद शकिल अहमद, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.


उधर सोरायडीह एवं  कोठिया में संबोधित करते हुए  विधायक पूनम देवी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व किये जा रहे विकास के कार्यों की चर्चा किया. कोठिया में डा धीरेन्द्र यादव, हरेराम यादव, डा मनोज यादव, रामाकांत यादव, अरूण कुमार चन्द्रवंशी, मुशो साह, महंथ सदा, सीताराम यादव एवॉ सोरायडीह में केदार शर्मा, नरेश शर्मा, पुलिस शर्मा, वार्ड सदस्य वकिल सदा, सुरेश साह, उपेन्द्र साह, राम शर्मा आदि उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!