दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत डाक विभाग देगा छात्रवृति,17 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि
लाइव खगड़िया : ‘भारत सरकार के संचार मंत्रालयाधीन डाक विभाग के द्वारा डाक टिकटों के प्रति अभिरूचि पैदा करने तथा इस क्षेत्र में शोध कार्य के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर दीन दयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के वर्ग 6 से 9 तक में पढ रहे 920 विद्यार्थियों को छात्रवृति दिया जायेगा.जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है.जबकि प्रथम स्तरीय परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त को होगा’.ये बातें जिला फिलैटली क्लब के तत्वावधान में आयोजित एक विशेष गोष्ठी समाहरोह के उद्घाटन के मौके पर पोस्टल सोसाइटी ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष डॉ.अरविन्द कुमार वर्मा ने कही.वहीं उन्होंने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पात्रता की शर्तें पूरी करने वाले और चयन प्रक्रिया में अहर्ता प्राप्त कपने वाले विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति दिया जायेगा. छात्रवृत्ति की राशि 500 रूपये प्रति माह की दर से 6000 रूपये प्रति वर्ष की होगी.जबकि छात्रवृत्ति के लिए चयन एक वर्ष के लिए होगा.साथ ही उन्होंने बताया कि आवेदक को फिलैटली क्लब का सदस्य या फिलैटली एकाउंट होल्डर होना अनिवार्य है.इसके लिए मात्र 200 रूपये देकर विद्यार्थी फिलैटली एकाउंट होल्डर बन सकते हैं.गोष्ठी की अध्यक्षता जिला फिलैटली क्लब की अध्यक्ष इंदु प्रभा ने किया.मौके पर सुधांशु कुमार, भरत प्रसाद, हेल्थ काउंसलर अभिलाष,प्रमोद चौधरी,मेजर टी.एन. साह,डेविड,सोनू जायसवाल, पद्म जगनानी, डॉ.बी.पी.गुप्ता , बेला कुमारी, दयानन्द जायसवाल आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : सातों प्रखंड के हर पंचायत में प्रसारित किया गया पीएम के मन की बात जीविका दीदी के साथ