Breaking News

खगड़िया : आक्रोशित भीड़ के द्वारा पुलिस की वाहन में तोड़फोड़




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में एक बार फिर लोगों के आक्रोश का सामना पुलिस को करना पड़ा है. घटना मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव का बताया जाता है

मिली जानकारी के अनुसार मानसी थाना की पुलिस गांव में जमीनी विवाद को लेकर पहुंची थी. इस दौरान एक पक्ष के लोग पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उग्र हो गए.

यह भी पढ़ें :

अपराध व अपराधी को संरक्षण देने वाले पुलिस पदाधिकारी बर्दाश्त नहीं : एसपी

वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस की वाहन में तोड़फोड भी किया. जिससे कुछ वक्त तक वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. बाद में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के पहुंचने पर स्थिति को काबू में किया जा सका.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!