लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में राकेश ठाकुर घर से शशि यादव के होते हुए आजाद जी गली तक 13 लाख 62 हजार 6 सौ 11 रुपए की लागत से बनने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.
मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि दस वर्ष पहले पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार के कार्यकाल में यह नाला और सड़क बनाया गया था. जिसकी चौड़ाई एक फीट था और उस पर से स्लैब नहीं था. लेकिन दस वर्षों में इधर बहुत सारे मकान जाने से पानी का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में नाले की चौड़ाई को बढ़ाना आवश्यक हो गया था. अतः स्लैब सहित आरसीसी नाला का निर्माण कराया जा रहा है.
वहीं नगर सभापति ने बताया कि मुर्गा मंडी से बनने वाला नाला भी इसी में मिलना है. क्योंकि ओवरब्रिज बनने के कारण पूरब केबिन ढाला के पास वाला भमरा बन्द हो गया है. इस नाले के निर्माण से केबिन ढाला रोड में होने वाले जलजमाव की समस्या का हल निकल आयेगा. साथ ही भविष्य में इस नाले को बढ़ाकर नाला रोड में जोड़ दिया जायेगा, ताकि नाले का सारा पानी जेएनकेटी विद्यालय स्थित सुलिस गेट से शहर से बाहर निकल सके.
मौके पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद सोहन चौधरी,लविजय यादव, हेमाभारती, रणवीर कुमार, मृदुला साहु, रिंकी देवी, रूपा कुमारी, जीतेंद्र गुप्ता, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, रविशचंद्र, मो जावेद अली, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार, समाजसेवी मो नसीम उर्फ लंबू, नितिन कुमार, कुंजबिहारी पासवान, हंसराज कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
