
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पति – पत्नी व साली की मौत
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में पति – पत्नी सहित साली की मौत हो गई. घटना परमानंदपुर ढाला के समीप का बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के संतोष कुमार कटिहार से अपनी पत्नी राधिका देवी व साली लक्ष्मी कुमार के साथ बाइक से बेगूसराय जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 पर परमानंदपुर ढाला के समीप तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर दे दी.
हादसे में बाइक चालक 25 वर्षीय संतोष कुमार एवं उनकी साली लक्ष्मी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी घायल राधिका देवी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
उधर दुर्घटना की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जीजा व साली के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.