Breaking News

आसमानी कहर : खेत में घास काट रहे युवक की व्रजपात से मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के वार्ड 8 के आश्रम दियारा में मंगलवार को दिन नें आयी आंधी – तूफान और बारिश के बीच ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इटहरी पंचायत के वार्ड 8 निवासी बालेश्वर पटेल के पुत्र 35 वर्षीय अंगद पटेल के रूप में किया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर यवक अपने घर के पास खेत में घास काट रहा था. इसी बीच बारिश शुरू हो गई. जबतक वह खेत से घर पहुंचता उसके पूर्व ही तेज आवाज के साथ ठनका गिरा और वो उसकी चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. 

उधर काफी देर तक जब अंगद घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पहुंचे. जहां वो पड़ा पाया गया. जिसके बाद उसे गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मामले पर गोगरी के अंचलाधिकारी कुमार रविन्द्रनाथ ने बताया है कि मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष से सरकार के द्वारा दिए जाने वाली सहायता राशी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दिया जायेगा.

Check Also

युवा शक्ति के नेता ने दिखाई मानवता, घायल पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल

युवा शक्ति के नेता ने दिखाई मानवता, घायल पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल

error: Content is protected !!