Breaking News

नगर सभापति द्वारा वार्ड नंबर 1 में पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 में 9 लाख 33 हजार 8 सौ 47 रुपए की लागत से बालेश्वर पंडित के घर से कन्या प्राथमिक विद्यालय तक पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण कार्य एवं 11 लाख 79 हजार 9 सौ 67 रुपए की लागत से  कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई व पेभर ईंट निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.

मौके पर नगर सभापति ने कहा कि सड़क और नाला के बनने से यहा के लोगों को काफी सुविधा होगी. अबतक सड़क कच्ची रहने से बरसात के समय में यहां कीचड़ हो जाता था और जल निकासी के लिए नाला नहीं होने से घर का पानी भी सड़क पर ही बहता था. जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी. लेकिन अब सड़क निर्माण से यहां के लोगों को सुविधा होगी. 

साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के 26 वार्ड में  इस तरह के कच्ची सड़क और नाले का टेंडर किया जा चुका है और सभी जगहों पर शिलान्यास के उपरांत निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. जबकि दान नगर वार्ड नंबर 01 में पटेल पार्क का जीर्णोद्धार एवं सौन्दरीकर्ण किया जाना है. इसका प्राक्कलन बन गया है और टेक्निकल स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. विभाग से स्वीकृति मिलते ही टेंडर कर पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. 

मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, रणवीर कुमार, जितेंद गुप्ता, हेमा भारती, लीना श्रीवास्तव, मृदुला साहु, रिंकी देवी, बबीता देवी, लूसी खातून, रिजवाना खातून, रूपा कुमारी, कमली देवी, पूर्व पार्षद पप्पू यादव, मो जावेद अली, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव, समाजसेवी राजेश कुमार, हंसराज कुमार, रविन्द्र पटेल, शम्भू यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!