लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नाव हादसे में बुरी तरह जख्मी गौछारी निवासी जयचंद्र चौरसिया के परिजनों की परेशानी संबंधित खबर ‘लाइव खगड़िया’ पर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सामाजिक संगठन सहित कई लोगों के हाथ सहयोग के लिए उठे हैं. उल्लेखनीय है कि नाव हादसे में जख्मी जयचंद्र चौरसिया को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा है और वो बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. दूसरी तरफ इलाज में मोटे खर्च ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे घायल के परिजनों की परेशानी को बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें :
नाव हादसा : जख्मी को गंवाना पड़ा एक हाथ, इलाज में मोटे खर्च से बढ़ी परिजनों की परेशानी
इधर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया है कि उन्हें विधिवत मुआवजा दिया जायेगा. फिलहाल बेगूसराय के जिलाधिकारी से बात की गई है और वे उन्हें वहां आवश्यक मदद करेंगे. बताया गया है कि नियमानुसार हादसे में 40 से 60 प्रतिशत की विकलांगता होने पर 59 हजार 1 सौ एवं 60 प्रतिशत से अधिक की विकलांगता पर 2 लाख का अनुग्रह अनुदान भुगतान का प्रावधान है.

उधर घायल जयचंद्र चौररिया के पुत्र आदित्य ने बताया है कि उनके पिता के नाम से आयुष्मान भारत का कार्ड भी निर्गत है. लेकिन जब इस संदर्भ में अस्पताल प्रशासन संपर्क किया गया तो यहां योजना का लाभ नही मिल सकने की बातें कही गई. इस बीच पीड़ित को आर्थिक सहयोग के लिए ‘हमारा परबत्ता’ नामक एक वाट्सएप ग्रुप ने पहल की है और ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से सहायता राशि इकट्ठा किया जा रहा है. ग्रुप एडमिन के द्वारा बताया गया है कि जमा राशि घायल के खाते में शीघ्र ही ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform