लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी रामपुकार मंडल नामक एक फरार आरोपी के गिरफ़्तारी के विरोध में आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमले करने का प्रयास किया. घटना मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है. जिसमें गोगरी के थानाध्यक्ष के भी जख्मी होने की खबर है. बताया जाता है कि उनकी हाथ में चोटें आई है और उनका गोगरी को रेफरल अस्पताल में उपचार किया गया.
बावजूद इसके गोगरी पुलिस फरार आरोपी रामपुकार मंडल को गिरफ्तार करने में सफल रही है. घटना संबंध में बताया जाता है कि आरोपी रामपुकार मंडल कई माह से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी थानाध्यक्ष शरत कुमार दल बल के साथ उन्हें गिरफ्तार करने बहादुरपुर पहुंचे थे. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी के परिजन पुलिस टीम पर हमला करने पर उतारू हो गये और रामपुकार को छुड़ाने का प्रयास किया गया. इस क्रम में गोगरी के थानाध्यक्ष शरत कुमार घायल हो गये.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
