Breaking News
IMG 20200825 WA0000

एसपी के अचानक गोगरी व परबत्ता पहुंचने से पुलिसकर्मियों के बीच मचा हडकंप




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मुहर्रम के मद्देनजर तथा लॉकडाउन में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी अमितेश कुमार नें सोमवार को गोगरी और परबत्ता थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके का दौरा किया. इस क्रम में एसपी गोगरी से अगुवानी गंगा घाट तक पहुंचे और फिर भरतखंड थाना पहुंचकर थाना का अवलोकन किया. वहीं थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश भी दिया.

20200815 174901

एसपी ने गोगरी और परबत्ता के भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया और संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति तथा पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल किया. भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा लॉकडाउन के अनुपालन का भी जायजा लिया गया. इस दौरान एसपी ने लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन का अनुपालन कर मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की.

एसपी को सभी जगह फोर्स मुस्तैदी रहे पुलिस कर्मियों की हौसलाफजाई कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को अपनाने एवं सजग व जागरूक रहने की बातें कही. उधर एसपी के अचानक क्षेत्र में निकलने की सूचना मिलते ही सभी थानाध्यक्ष सक्रीय हो गए और पुलिसकर्मी के बीच हडकंप मच गया.

Check Also

IMG 20260127 181856

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!