Breaking News

मैजिक वाहन से 61 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चालक की गिरफ्तारी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर  चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान परबत्ता पुलिस को शराब बरामद करने में सफलता मिली है.

मामले की जानकारी देते हुए परबत्ता के थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया है कि करना से लगार जाने वाली पक्की सड़क पर उदयपुर ढाला के समीप एक मैजिक गाड़ी से 61 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी पहचान बेगूसराय जिले के नीमाचंद्रापुरा निवासी राजू झा के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा बरामद की गई  61 कार्टन में विदेशी शराब की 1464 बोतलें शामिल हैं.

छापामारी दल में परबत्ता के थानाध्यक्ष प्रियरंजन, पुलिस अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार राय आदि शामिल थे. उधर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया है कि छापामारी अभियान जारी रहेगा और शराब की तस्करी करने वालों को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा.

Check Also

फिर टूटा अगुआनी – सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल का हिस्सा और अब टूटने लगा है लोगों का विश्वास भी

फिर टूटा अगुआनी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल का हिस्सा और अब टूटने लगा है लोगों का विश्वास भी

error: Content is protected !!