लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में मास्क पर अनुकृति आर्ट का मंजूषा कला जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों सहित आम लोगो को भाने लगा है. उल्लेखनीय है कि परबत्ता के कन्हैयाचक निवासी श्रवण कुमार राय अंग क्षेत्र की लोककला मंजुषा पेंटिंग को लेकर भागलपुर शाहकुंड के अनुकृति आर्ट से जुडे हुए है तथा वे मास्क पर मंजूषा पेंटिंग कराकर ऑडर के हिसाब से वितरण कर रहे है. उधर हमारा परबत्ता ग्रुप के माध्यम से भी महिलाओ को मंजुषा पेटिंग का गुर सिखाने को लेकर बात चल रही है. बीते दिनों भागलपुर जिले के शाहकुंड निवासी अनुकृति जिलाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात किया था और जिलाधिकारी ने मंजूषा कला के बारे अनुकृति से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की थी.
बुधवार को श्रवण कुमार राय एवं दिलीप इंटरप्राइजेज के द्वारा मंजूषा पेंटिंग वाला मास्क स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह को भेंट किया गया. वहीं विधायक ने मास्क का प्रशंसा करते हूए कहा कि अंग प्रदेश की संस्कृति का मंजुषा कलाकृति हिस्सा है और इस कला को बढ़ावा देने का प्रयास परबत्ता से शुरू होना सराहनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और उन्हें आमदनी भी होगी.