लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के एनएच 31 चुकती बजरंगबली चौक से मानसी बाजार तक 2.230 किलोमीटर आरइओ (ग्रामीण कार्य विभाग) पथ का 54.14 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.
मौके पर विधायक ने बताया कि नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड बखरी बस स्टेंड पीडब्लूडी पथ सहित अन्य मुख्य सड़कों के निर्माण की स्वीकृति को लेकर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पेयजल, पुल-पुलिया, भवन आदि के क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा रहा है और सरकार भी इस मामलों में काफी संवेदनशील हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता का प्यार व आशीर्वाद मिलता रहा तो मॉडल खगड़िया के संकल्प को पूरा करने में सफलता हासिल की जा सकती है.
वहीं युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव ने पूर्व विधायक रणवीर यादव को गरीब, पीड़ित व असहायों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास किया जा रहा है. मौके पर आरडब्लूडी के सहायक अभियंता विजय कुमार, कनीय अभियंता अशोक कुमार मंडल, मानसी उप प्रमुख हीरालाल यादव, पूर्व पंसस ललिता देवी, कुन्दन कुमार यादव, विनोदी यादव, विपीन यादव, पिन्टू यादव, सिकेन्द्र साह, शंकर सिंह, सुधाकर पंडित, पंकज कुमार पुरूषेन्द्र, सरपंच मनोज साह, सुनील कुमार बबलू, रामबदन यादव, दिलीप साह, प्रकाश दास, अजय यादव आदि उपस्थित थे.