फीस माफी को ले पेरेंट्स एसोसिएशन का स्कूल प्रबंधक को 72 घंटे का अल्टीमेटम
लाइव खगड़िया : प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के द्वारा मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर एसोसिएशन के संयोजक नागेंद्र सिंह त्यागी एवं जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि अभिभावक के बार-बार आग्रह के बावजूद स्कूल प्रबंधक के द्वारा लॉकडाउन अवधि का स्कूल फीस लिया जा रहा है. लेकिन लोकडॉन अवधि में स्कूल पूर्णतः बंद रहा. दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधक ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला देकर स्कूल फीस को जायज ठहराया जा रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि ऑनलाइन पढाई से बच्चों को कितना लाभ मिल रहा है यह पढ़ाने वाले शिक्षक भी भली-भांती समझ रहे है.
वहीं एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधक शिक्षा के नाम पर व्यापार करेंगे तो अभिभावक को भी ग्राहक के रूप में सामग्री की गुणवत्ता देखनी ही होगी. मौके पर बताया गया कि एक तरफ एसोसिएशन के आह्वान पर गायत्री ज्ञान मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर जैसे कई शिक्षण संस्थान संवेदनशील होकर लॉकडाउन अवधि का स्कूल फीस माफ करने का घोषणा करता है. दूसरी तरफ शहर के कई बड़े नाम वाले स्कूल अभिभावक का मानसिक एवं आर्थिक शोषण करते हुए स्कूल फीस की जिद पर अड़े हैं. एसोसिएशन के नेताओं ने ऑनलाइन पढ़ाई को धोखा करार देते हुए सवाल खड़ा किया कि विकास शुल्क, शुल्क साइकिल, स्टैंड फीस, पुनर्निर्माण शुल्क, लोकल फीस, स्मार्ट क्लास फीस का क्या औचित्य है !
मौके पर स्कूल प्रबंधक को 72 घंटे का चेतावनी देते हुए कहा गया कि आग्रह के बावजूद ऐसे शिक्षण संस्थान फीस माफी की घोषणा नहीं करती है तो अभिभावक सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगें. प्रेस वार्ता के दौरान अभिभावक एसोसिएशन के संजय यादव, संजीव कुमार, वरुण कुमार यादव, मो डब्लू, ,मधु पटवा, शशि शेखर कुमार, अमरीश कुमार, सुमित कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
